मकान कुर्की की आरोपी को लगी भनक, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण, देखें वीडियो

 बहराइच में मिहींपुरवा चिकमंडी  निवासी युवक पर समाज विरोधी कार्य करने का मुकदमा दर्ज था। युवक अरसे से पुलिस की पकड़ से दूर था। पुलिस ने उसके मकान की कुर्की करने की तैयारी शुरू कर दी। भनक लगते ही अभियुक्त ने सुजौली थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

/ Updated: Apr 12 2022, 11:57 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बहराइच: मिहींपुरवा चिकमंडी  निवासी युवक पर समाज विरोधी कार्य करने का मुकदमा दर्ज था। युवक अरसे से पुलिस की पकड़ से दूर था। पुलिस ने उसके मकान की कुर्की करने की तैयारी शुरू कर दी। भनक लगते ही अभियुक्त ने सुजौली थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा चिकमंडी निवासी युवक पर गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम का मुकदमा दर्ज था। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। लेकिन अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर था।  पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ जंग बहादुर यादव ने बताया कि आरोपी के फरार होने पर पुलिस मकान की कुर्की की तैयारी शुरू कर दी। इसकी भनक अपराधी को लग गई। इस पर उसने सोमवार को सुजौली थाने में अपने को आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वांछित अभियुक्त रिजवान उर्फ रोजन पुत्र हबीबुल्लाह निवासी चिकमंडी मिहींपुरवा ने लगातार तलाश दबिश व कुर्की के भय से अपने आप को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। उसे जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उप निरीक्षक अजय कांत द्विवेदी रमेश यादव मौजूद रहे।