अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कर रही विरोध प्रदर्शन, शहर से लेकर देहात तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी

अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को कांग्रेस सोमवार को सड़कों पर उतरी है। कांग्रेसियों ने शहर से लेकर देहात में जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन कर रही है। इसी कडी में मुरादाबाद महानगर कॉंग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता सत्याग्रह आंदोलन चलाते हुए अपना विरोध दर्ज करा रहे है।

/ Updated: Jun 27 2022, 05:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को कांग्रेस सोमवार को सड़कों पर उतरी। कांग्रेसियों ने शहर से लेकर देहात में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कर रही विरोध 
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिल और विधानसभा क्षेत्रों में योजना का विरोध करने का ऐलान किया गया था। इसके चलते शहर में महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा व कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कंपनी बाग के पास महात्मा गांधी पार्क में तमाम कांग्रेसी इकट्ठा हुए। और सरकार की सेना में भर्ती के खिलाफ विरोध जताया। सरकार के अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। योजना सशस्त्र बलों में लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और मनोबल का अवमूल्यन है।

पूर्व विधायक फूलकुंवर ने प्रदर्शन की बागडोर संभाली
मुरादाबाद के देहात क्षेत्र का अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया गया। पूर्व महानगर अध्यक्ष असद मौलाई समेत तमाम कार्यकर्ता रहे। जबकि ठाकुरद्वारा में जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, अफजल साबरी आदि रहे। बिलारी में भयःकर सिंह, कांठ में अरविंद चौथरी और कुंदरकी में पूर्व विधायक फूलकुंवर ने प्रदर्शन की बागडोर संभाली। बाद में कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन को योजना वापस लेने के लिए ज्ञापन भी दिया।