अग्निपथ के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल का प्रदर्शन, कहा युवाओं के साथ सरकार ने किया भद्दा मज़ाक

 केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना पर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। जहां राष्ट्रीय लोक दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है।

/ Updated: Jun 18 2022, 07:39 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली: केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना पर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। जहां राष्ट्रीय लोक दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई है।

लोकदल के कार्यकर्ता ने भी जमकर किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल के सदर विधायक के कार्यालय पर पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना को युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताते हुए जमकर प्रदर्शन किया। जिसके उपरांत पदाधिकारियों ने सदर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त योजना को वापस लिए जाने की मांग की गई। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने बताया कि देश की सरकार जिस तरह से अग्नीपथ योजना लागू करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है। क्युकी 4 साल नौकरी करने के बाद युवा कहां जाएगा यह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से सेना में कोई भी भर्ती नहीं निकली है जिसके चलते बहुत से युवाओं की दो उम्र भी निकल गई है जिसके जिम्मेदार साफ तौर पर सरकार है। साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने अग्नीपथ योजना को लेकर देश में हो रही हिंसा और बवाल को गलत बताया और कहां की गलत का विरोध करना हमारा अधिकार है लेकिन किसी भी चीज का विरोध शांतिपूर्वक और कानून के दायरे में होना चाहिए।