देर रात कार में युवकों का दिखा अलग रूप, दो किलोमीटर तक चलती रही स्टंटबाजी

यूपी के आगरा जिले का बुधवार की रात का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कार में युवकों का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। करीब दो किलोमीटर तक युवकों ने कार के खिड़की के बाहर स्टंटबाजी की है।

Share this Video

आगरा: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते है जिसे देखकर हर कोई हैरान होता है। इसी कड़ी में राज्य के आगरा जिले में बुधवार की देर रात कार में युवकों का अलग ही रूप देखने को मिला है। इतना ही नहीं इन युवकों की दो किलोमीटर तक स्टंटबाजी चलती रही। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस रोड में पुलिस पेट्रोलिंग भी करती है लेकिन युवकों के हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासन का कोई डर नहीं। युवकों के द्वारा हो रही स्टंटबाजी के चलते पीछे से आ रही कार में बैठे कार सवारों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

दरअसल यह वीडियो आगरा के वीआईपी इलाके फतेहाबाद रोड पर बुधवार रात में कारों सवारों ने हुड़दंग मचाया। तीन कारों में सवार युवक स्टंटबाजी करते नजर आए। इन तीनों गाड़ियों में एक महिंद्रा एसयूवी कार थी। जिस पर विधायक लिखा था। इसके पीछे दो और कार थीं। युवक खिड़की से आधे बाहर निकले थे। एक कार पर एक युवक बाहर लटका हुआ दिख रहा है। युवक कार से बाहर निकलकर मोबाइल में अपना वीडियो शूट करते दिख रहे थे। इन युवकों के पीछे चल रही कार में किसी ने इनका वीडियो बना लिया। कार सवार ने करीब दो किलोमीटर तक इनका वीडियो बनाया है। हैरत की बात तो यह है कि इस मार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है। मगर, इसके बाद भी ये लोग बेखौफ हुड़दंग मचाते रहे।

Related Video