मस्जिद निर्माण के नाम पर चंदे की बात निकली झूठ, अमेठी में बुजुर्ग से ग्रामीणों ने लगवाई उठक-बैठक

यूपी के अमेठी में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि बुजुर्ग मस्जिद निर्माण के नाम पर चंदे की अवैध वसूली कर रहा था। इसी के चलते ग्रामीमों ने उसे पकड़कर उठक बैठक लगवाई।

/ Updated: Oct 26 2022, 03:29 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अमेठी में मस्जिद निर्माण के लिए चंदे के नाम पर अवैध वसूली बुजुर्ग को भारी पड़ गई। लोगों ने बुजुर्ग को पकड़कर उठक-बैठक करवाई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आशापुर गांव का बताया जा रहा है। यहां तिलोई कस्बे के रहने वाले बुजुर्ग आलीशान मस्जिद बवनाने के नाम पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जाकर अवैध वसूली करता था। इसी कड़ी में वह बुधवार को तिलोई कस्बे में मस्जिद निर्माण के लिए चंदा मांगने पहुंचा। लोगों ने वहां आलीशान को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उससे उठक-बैठक भी लगवाई गई। इसी बीच किसी शख्स ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया।