भारी बारिश की वजह से जलाशय में तब्दील फायर स्टेशन, ऑफिस में रखे कंप्यूटर्स और कागजातों का हुआ ऐसा हाल
यूपी के जिले औरैया में भारी बारिश की वजह से यहां का फायर स्टेशन तालाब में तब्दील हो गया क्योंकि स्टेशन के पीछे की दीवार टूट गई। इस वजह से तालाब का पानी स्टेशन के अंदर आ गया जिसकी वजह से कागजात समेत कंप्यूटर्स खराब हो गए।
औरैया: उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में लगातार बारिश के चलते फायर बिग्रेड के पीछे दीवार गिर जाने से तालाब का पानी फायर स्टेशन के अंदर आ गया। जिसके बाद स्टेशन से सभी फायर की गाड़ियों को बाहर निकाला गया। वहीं तालाब बने स्टेशन की सूचना जैसे ही जिले की एसपी को लगी तो उन्होंने मौके पर खुद पहुंचकर हालत देखने पहुंची और बताया कि लगातार हो रही बारिश से पीछे की दीवार गिर जाने से स्टेशन के पीछे तालाब का सारा पानी स्टेशन में भर गया है, जिसको लेकर नगर पंचायत को सूचना दी गई है। मौके पर जल्द ही जल्द स्टेशन के अंदर भरे पानी को खाली कराया जाएगा। फायर कर्मचारियों की माने तो 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।
फायर स्टेशन के एक कर्मचारी ने बताया रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से दीवार टूट जाने से तालाब का पानी अंदर आ जाने से करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। ऑफिस के अंदर रखे कंप्यूटर कागज पूर्णता रूप से बर्बाद हो चुके हैं। आलम यह है चारों तरफ पानी पानी भरा हुआ है हम लोगों ने नगर पंचायत को सूचना दे दी है लेकिन सूचना देने के बाद भी अभी भी कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है। हम लोग इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही इस पानी को खाली कराकर अंदर रख के सामान की भी देखा जाएगा क्योंकि अंदर पूरी तरीके से तालाब का पानी भर जाने से कोई भी कर्मचारी अधिकारी अंदर नहीं जा पा रहा है लगातार बारिश से जनमानस पूर्ण रूप से बेहाल दिख रहा है सड़कों पर सन्नाटा है लोग घरों में कैद हो चुके हैं।