आरटीओ विभाग में गाड़ियों की एंट्री का खेल आया सामने, सिपाही के वायरल ऑडियो ने पूरी डील से उठाया पर्दा 

औरैया जनपद से आरटीओ विभाग का एक बड़ा खेल सामने आया है। यहां गाड़ियों को छोड़ने के नाम पर 40 हजार में पूरी डील फोन पर तय की जा रही है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद विभाग में हड़ंकप मचा हुआ है। 

/ Updated: Aug 19 2022, 02:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

औरैया जनपद में आरटीओ विभाग में किस तरह गाड़ियों की इंट्री का खेल सामने आया। वही अब एक सिपाही का ऑडियो भी वायरल हुआ है कि किस तरीके से मोबाइल पर गाड़ी छोड़ने की डील हो रही है और डील न होने पर गाड़ी का चालान भी बाद में कर दिया जाता  है। जहा आडियो में दिवान जी खुलेआम मोबाइल से  40 हजार से ऊपर की डील की बात करते नज़र आ रहे है साथ ही मेडम के न मानने की बात भी कह रहा है।वही इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर विकास गुप्ता ने बताया कि यहां की आरटीओ साहिबा हर महीने गाड़ियों से 5000 रुपए तक कि इंट्री लेती है और गाड़ी पकड़े जाने पर मोटी रकम लेकर  गाड़ी  छोड़ी जाती है। जबकि आरटीओ रिहाना बानो के साथ चल रहे सिपाही ब्रजेन्द्र यादव  गाड़ियों की डील करते है।