RTO कार्यालय में ड्राइवर संभाल रहा बाबू का कामकाज, गोपनीय कार्यों में बड़ी लापरवाई आई सामने 

यूपी के हरदोई में आरटीओ कार्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां तैनात बाबू के ड्राइवर के द्वारा विभाग के गोपनीय कामों का निपटारा किया जा रहा था। 

/ Updated: Sep 01 2022, 01:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अधिकारियों और कर्मचारियों की निरंकुशता पर लगाम लगाने के तमाम दावे करती हो लेकिन अधिकारियों की मनमानी आज भी बदस्तूर जारी है। अधिकारियों की मनमानी का एक ऐसा ही ताजा मामला हरदोई जिले के आरटीओ कार्यालय से सामने आ रहा है। जहां पर एक सरकारी बाबू के द्वारा अपने पटल पर अपने चालक के द्वारा काम कराए जाने का मामला जब एशिया नेट के संज्ञान में आया तो एशिया नेट की टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की। पड़ताल के दौरान बाबू का ड्राइवर बाबू के साथ काम करते हुए एशिया नेट के कैमरे में कैद हो गया।
बताते चलें कि हरदोई जिले में आरटीओ कार्यालय में तैनात बाबू सुदीप आर्य एनओसी का कार्य देखते हैं। लेकिन मजे की बात तो यह है कि अधिकतर समय पर उनका ड्राइवर आशीष ही उनके पटल का कामकाज संभालता है। एआरटीओ कार्यालय में बाबू के स्थान पर ड्राइवर लगातार सरकारी कर्मचारी की भांति काम कर रहा है लेकिन उसके बाद भी परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की नजर उक्त ड्राइवर पर नहीं पढ़ पा रही है। इससे साफ प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रखा है।  ड्राइवर आशीष के द्वारा एक सरकारी बाबू की तरह गोपनीय कामकाज किए जाने का मामला सामने आने के बाद जब आरटीओ संजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और वह संबंधित बाबू से बातचीत करने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। अब आगे देखना होगा कि विभागीय गोपनीयता को तार-तार कर परिवहन विभाग के बाबू द्वारा एक ड्राइवर से सरकारी कामकाज कराये जाने के मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।