आजमगढ़: फर्नीचर शोरूम में जीएसटी टीम ने मारा छापा, घंटों तक चली कार्रवाई, पुलिस फोर्स भी मौजूद 

आजमगढ़ में फर्नीचर के शोरूम में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई घंटों तक चली। इस बीच फोर्स की मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिली। टीम पड़ताल में जुटी हुई है। 

/ Updated: Dec 06 2022, 01:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

आजमगढ़: नगर के गुलामी का पुरा के निकट बाजबहादुर मोहल्ले में फर्नीचर के शोरुम में जीएसटी टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी घंटों तक जारी रही। इस दौरान शहर कोतवाली की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आजमगढ़ संभाग के डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी के नेतृत्व में जीएसटी के कई अफसर व कर्मी जांच पड़ताल में जुटे रहे। 

छापेमारी के दौरान टीम के साथ भारी पुलिस देख एक लोगों में हड़कंप मच गया। टीम ने शोरूम में डाटा को बारीकी से खंगालने के बाद इसके गोदाम पर भी पहुंच कर अभिलेखों के अनुसार वहां मौजूद तमाम ब्रांडेड कंपनी के फर्नीचर से संबंधित सामानों को टैली किया। डिप्टी कमिश्नर के अनुसार उपलब्ध डाटा का नियमित लेखा पुस्तिका से मिलान कराया जा रहा है। गड़बड़ी मिलने पर GST नियमों के अनुरूप कार्रवाई की उन्होंने बात कही। बता दें कि जैसे ही जीएसटी के अधिकारीगण व कर्मचारी एक साथ पहुंचे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शो रुम के बाहर लोगों का भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।