कान्हा की नगरी से गायब हुए बाल गोपाल, बेसुध श्रद्धालु ने मंदिर के बाहर लगवाए पोस्टर

मथुरा में बाल गोपाल के गायब होने का मामला सामने आय़ा है। बेसुध महिला श्रद्धालु ने आराध्य के गायब होने के बाद मंदिर के बाहर पोस्टर भी लगवा दिए हैं। इसी के साथ 10 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई है। 

/ Updated: Jul 27 2022, 02:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बाल गोपाल के गायब होने का मामला सामने आया है। इसके बाद बेसुध श्रद्धालु उन्हें वापस पाने के लिए प्रयास में लगी हुई है। 

आपको बता दें कि फिरोजाबाद के रहने वाले एक भक्त ने फूल बंगला बनवाया था। दोपहर को राजभोग आरती के बाद आराध्य को वापस लाना था। इसी बीच वहां रखे प्रसाद को उठाने के लिए उसे भगवान को एक आले में विराजमान कर दिया। प्रसाद उठाने के बाद जब उसने वापस देखा तो भगवान वहां से गायब थे। 

कई दिनों तक तलाश के बाद भी जब भगवान नहीं मिले तो पीड़िता ने स्थानीय अखबार में भी विज्ञापन दिया। इसी के साथ बाल गोपाल की सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की।