BHU के छात्रों ने किया कुलपति आवास का घेराव, एलबीएस छात्रावास के वार्डन अनिल सिंह को हटाने की मांग

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं । लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्र 24 घंटे से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये छात्र पहले एलबीएस हॉस्टल के बाहर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, अब जब मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो छात्र वीसी आवास के सामने ही बैठ गए।
 

/ Updated: Apr 02 2022, 07:57 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं । लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्र 24 घंटे से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये छात्र पहले एलबीएस हॉस्टल के बाहर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, अब जब मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो छात्र वीसी आवास के सामने ही बैठ गए। सैकड़ाें की संख्या में मौजूद ये छात्र जोर-शोर से नारे लगा रहे हैं। छात्र एकता जिंदाबाद और वार्डेन को हटाओ जैसी आवाज कर रहे हैं।

बता दें कि हॉस्टल आवंटन में हीला-हवाली का आरोप लगाकर छात्र धरने पर बैठे हैं। बिड़ला चौराहे के पास स्थित एलबीएस छात्रावास के छात्रों ने अपनी मांगों को कला संकाय के प्रमुख प्रो. विजय बहादुर सिंह से शुक्रवार को उठाई थी। छात्रों ने मांग की है कि एलबीएस छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक अनिल कुमार सिंह को पदमुक्त किया जाए।

उनके कठोर व्यवहार से हम लोग तंग आ गए हैं। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल आवंटन के लिए इतनी कागजी कार्रवाई कराते हैं कि मन खिन्न हो जाता है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर दूसरा जिम्मेदार व्यक्ति लाया जाना चाहिए।