फर्जी शिक्षक घोटाले को लेकर STF की बड़ी कार्रवाई, 6 दोषी शिक्षकों के खिलाफ बीएसए कार्यालय को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा में फर्जी शिक्षक घोटाले मामले में छह शिक्षकों का नाम सामने आया है। इन सभी शिक्षकों पर STF ने कागजात फर्जी पाए है। जिसके बाद से उनके खिलाफ बीएसए कार्यालय को पत्र लिखा और जांच में फर्जी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिया हैं।

/ Updated: Jun 20 2022, 06:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: फर्जी शिक्षक घोटाले को लेकर STF लगातार शिक्षकों की विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। वहीं फर्जी शिक्षक मामले को लेकर एसटीएफ के द्वारा 6 शिक्षकों की जांच करने के बाद बीएसए कार्यालय को पत्र लिखा है। जिसके बाद जांच में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिया हैं। बता दें कि साल 2018 में हुए फर्जी शिक्षक घोटाले को लेकर STF लगातार फर्जी शिक्षकों की जांच कर साक्ष्य एकत्रित करने में लगी हुई है। एक बार फिर मथुरा का बीएसए कार्यालय सुर्खियों में है। बीएसए कार्यालय में गहमागहमी शुरू हो चुकी है। STF द्वारा आधा दर्जन शिक्षकों के कागज़ की जांच के लिए मांगए गए थे। इन सभी शिक्षकों के दस्तावेज जांच में फर्जी पाए गए हैं। जिनको लेकर शिक्षा विभाग पहले से ही जांच पड़ताल में जुटा हुआ है। फर्जी शिक्षकों का मामला STF के खाते में जा चुका है। यह सभी शिक्षक मथुरा जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैनात हैं। इस मामले में प्रभारी बीएसए और डायट प्राचार्य महेंद्र सिंह ने बताया कि एसटीएफ के द्वारा दिये गए पत्र में 6 शिक्षकों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।