पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़, चार तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

उन्नाव में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस को भारी मात्रा में न सिर्फ गौमांस मिला बल्कि चार आरोपी भी मिल गए। बकौल पुलिस घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायर झोंक दिया। खास यह कि ताजातरीन कार्यवाही में एसओजी टीम भी रही।

/ Updated: Apr 08 2022, 05:38 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: भोर से पहले पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस को भारी मात्रा में न सिर्फ गौमांस मिला बल्कि चार आरोपी भी मिल गए। बकौल पुलिस घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायर झोंक दिया। खास यह कि ताजातरीन कार्यवाही में एसओजी टीम भी रही।

मुखबिर से पुलिस को मिली खबर में बताया गया कि घूरखेत के पास खाली पड़े मैदान में गौकशी हो रही है चूंकि खबर पुख्ता थी लिहाजा पुलिस और एसओजी टीम को हरकत में आते देर नहीं लगी। ये सारी बातें क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह ने पत्रकारों से साझा की बताया गया कि एसओजी प्रभारी गौरव कुमार व कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह की संयुक्त टीम ने बताये गए स्थान की घेराबंदी कर गौकशों को ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जबरदस्त  पुलिस की घेराबंदी का असर यह कि चार आरोपी कलीम पुत्र अब्दुल वहाब निवासी कसाई बाड़ा अमीनाबाद लखनऊ, वाकिब उर्फ शीबू पुत्र वारिश निवासी पंजीसारा गोसाँईंगंज, हबीब पुत्र सलीम निवासी जमुना खेड़ा मजरे कुईथर थाना दही व रमजान पुत्र हसन निवासी जमुना खेड़ा को पकड़ लिया

सीओ पंकज सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 तमंचा 12 बोर, 1देसी बन्दूक 12 बोर 3 जिंदा कारतूस,1 छुरी, प्लास्टिक की रस्सी इसके अलावां  वेगोनॉर कार संख्या यूपी 32 ए डब्लू 4395 व एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 ईडी 6922 बरामद हुई। वेगोनॉर कार से 4 कुंटल 50 किलो गौमांस भी मिला है। 
    गौरतलब है की गौकसी के आरोप में पकड़े गए कलीम, वारिस, हबीब व रमजान पर पहले से मुकदमें कायम हैं। ये सभी काफी पहले से गौकसी के धंधे में लिप्त बताए जातें हैं। पुलिस की मानें तो कलीम पर 5, वाकिब पर 4, हबीब पर 3 व रमजान पर 3 मुकदमें कायम हैं।
     मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी में कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह के साथ एसएसआई जेपी यादव, दरोगा ब्रजेश यादव, सिपाही सतीश तोमर,अविनाश ओझा, हरिओम आदि रहे। जबकि एसओजी टीम में प्रभारी गौरव कुमार के साथ सिपाही खैरुल बसर, रोहित शर्मा, राजेश मिश्रा, शमीम खान, अब्दुल जब्बार, अमर सिंह, रवि कुमार अंकित बैसला, आशीष कुमार, सुनील कुमार व राधेश्याम आदि रहे।