महीनों से बंद पड़े मकान में चल रही थी बम बनाने की फैक्ट्री, अचानक हुए धमाके के बाद हुआ बड़ा खुलासा
गोंडा के नवाबगंज और एसओजी पुलिस ने अवैध बम बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपी पुरुषोत्तम केसरवानी व कृष्ण नारायन केसरवानी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन सर्किट बम, एक पिस्टल एक रिवाल्वर, 18 कारतूस 2 किलो गांजा व बम बनाने की सामग्री बरामद किया है।
गोंडा के नवाबगंज और एसओजी पुलिस ने अवैध बम बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपी पुरुषोत्तम केसरवानी व कृष्ण नारायन केसरवानी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन सर्किट बम, एक पिस्टल एक रिवाल्वर, 18 कारतूस 2 किलो गांजा व बम बनाने की सामग्री बरामद किया है। कल देर शाम थाना नवाबगंज के कस्बे में एक बंद पड़े मकान में धमाका हुआ धमाके की सूचना पर आनन-फानन में नवाबगंज पुलिस पहुंच गई थी। एसओजी टीम डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के जांच के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे थे। इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और आज पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता का पूरी घटना का खुलासा किया है पकड़ा गए एक अभियुक्त के ऊपर पहले से भी मुकदमा दर्ज है।