अखिलेश यादव पर जमकर हमलावर हुई मायावती, कहा- अपनी बचकानी और घिनौनी राजनीति को करें बंद
बसपा मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी को लेकर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा वाले अपनी बचकानी और घिनौनी राजनीति बंद करें। विधानसभा चुनाव में सपा और भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम का रंग दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी बचकानी और घिनौनी राजनीति को बंद करें। बसपा मुखिया कहती है कि इस बार विधानसभा चुनाव में BSP को सत्ता में आने से रोकने के लिए सपा और बीजेपी ने मिलकर इस चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया है।
इसी के कारण BJP फिर से यहां सत्ता में आई है और इसके लिए समाजवादी पार्टी ही जिम्मेदार है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की खराब हालत के लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं। वह विदेश भागने की फिराक में थे। सपा के लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा वाले मुझे राष्ट्रपति बनाने का सपना देख रहे है, क्योंकि इससे उनका यूपी में सीएम का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि सपा वाले ये भूल जाएं, मैं पीएम और यूपी का फिर से सीएम बनने का सपना देख सकती हूं, लेकिन मैं राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देखती। मायावती ने आरोप लगाया कि सपा वास्तविकता में बीजेपी के ही साथ में मिली हुई है।