बिना किसी लाइसेंस के चल रही थी BSP नेता के बेटे की मीट फैक्ट्री, मेरठ के जिलाधिकारी ने बैठाई जांच
बीएसपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की अवैध मीट फैक्ट्री कई विभागों की मिलीभगत से चल रही थी। साथ ही इसका मोटा मुनाफा कई विभागों को जाता था। इस मामले में मेरठ के डीएम के. बालाजी ने जांच कमेटी गठित की है।
मेरठ: बीएसपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की अवैध मीट फैक्ट्री कई विभागों की मिलीभगत से चल रही थी। साथ ही इसका मोटा मुनाफा कई विभागों को जाता था। इस मामले में मेरठ के डीएम के. बालाजी ने जांच कमेटी गठित की है। जिसके चलते मेरठ के बिजली विभाग, बांट माप विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस सहित कई विभाग निशाने पर है। इस मामले को लेकर डीएम ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही करेंगे। आपको बता दें कि यह मीट फैक्ट्री बिना किसी लाइसेंस के चल रही थी। अफसरों ने बताया कि अब दोषियों पर सख्त एक्शन होगा। आपको बता दें कि हापुड़ रोड पर अलीपुर में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे इमरान कुरैशी की अल फहीम मीटेक्स के नाम से मीट फैक्ट्री है।