दुकान में बंद कर 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश, मेरठ पुलिस ने जारी किया ये Video

यूपी के मेरठ में करीब 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। मेरठ पुलिस ने खुद घटना का वीडियो जारी कर मामले की जानकारी दी।

/ Updated: Jan 03 2020, 01:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ (Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में करीब 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। मेरठ पुलिस ने खुद घटना का वीडियो जारी कर मामले की जानकारी दी। आरोप है कि बीते 20 दिसंबर 2019 को नागरिकता कानून को लेकर मेरठ के लिसाड़ी गेट के पास कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश तो उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने भीड़ को बल पूर्वक तितर बितर किया। इस दौरान पत्थर से बचने के लिए करीब 30 सुरक्षाकर्मी एक दुकान के अंदर चले गए। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने दुकान को बाहर से बंद कर उसमें आग लगाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय साहनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान भीड़ की तरफ से फायरिंग की गई। फायरिंग में आरएएफ के दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए। हालांकि, सभी सुरक्षाकर्मियों को दुकान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।