सड़क हादसे में तीन की मौत दो गंभीर रूप से घायल, हाई स्पीड के कारण कार हुई अनियंत्रित

महाराजगंज जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह कार ओवरस्पीड के कारण अनियंत्रित होने के कारण रात में पेड़ से जा टकराई

/ Updated: Jun 06 2022, 04:56 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

महाराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह कार ओवरस्पीड के कारण अनियंत्रित होने के कारण रात में पेड़ से जा टकराई। घायलों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस में बैठे सभी लोग किसी बारात में शामिल होने जा रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
आपको बता दें रविवार की देर रात एक कार हाई स्पीड के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ में लड़ गई जिसमें 3 लोगों की मृत्यु हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा महाराजगंज के कोल्हई थाना इलाके के पिपरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची कोल्हुई थाना पुलिस और फरेंदा सीओ ने घायलों को इलाज के लिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भेजा जहां तीन मृतक हो गए वहीं दो घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला
बीती रात हुए सड़क हादसे की वजह कार की ओवरस्पीड बताई जा रही है। और कहां जा रहा है। कि ड्राइवर के  आंखों पर सीधे सामने से रोशनी आई जिसके कारण ड्राइवर की आंखें झपक गई और साथ ही साथ ओवरस्पीड के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में नौतनवा व परसमालिक क्षेत्र निवासी गोलू(30) पुत्र दीपचंद श्रवण(23) पुत्र अशोक गिरी चिनक(45) पुत्र अज्ञात की मौत हुई है वहीं अन्य दो लोगो को महावीर मद्धेशिया पुत्र हरिश्चंद्र मद्धेशिया, हरिद्वार पुत्र भरत को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।