सपा नेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पड़ताल में जुटी पुलिस 

मुरादाबाद पुलिस ने सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस बिना अनुमति के मशाल जुलूस निकालने और नारेबाजी करने को लेकर दर्ज किया गया है। मामले की पड़ताल जारी है। 

/ Updated: Aug 22 2022, 04:39 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद में बीती देर शाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा बिना परमिशन के मशाल जुलूस निकाला गया और प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ अभद्र नारेबाजी की गई। इसी आरोप में थाना मुगलपुरा पुलिस ने पूर्व महानगर अध्यक्ष सहित तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी के साथ पुलिस ने मामले में नामजद लोगों को हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी महानगर ने आह्वान पर मुगलपुरा क्षेत्र स्थित गवर्मेंट कॉलेज से एक मशाल जुलूस निकाला था। सपाइयों ने गुजरात के बिलकिस बानो केस के आरोपियो को रिहा करने के मामले में अपना विरोध दर्ज कराया। कई दर्जन सपा कार्यकर्ता अपने हाथो में मशाल और बिलकिस बानो से जुड़े पोस्टर लेकर बड़े जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए शहर की सड़कों से निकल कर नगर निगम कार्यालय पहुँचे। बिना परमिशन जुलूस निकालने और प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र  नारेबाजी करने में सब सपाई फंस गए है। मुगलपुरा पुलिस ने पूर्व महानगर अध्यक्ष शानू अली सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कई लोगो को हिरासत में ले लिया है।