ये भी लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, नंदी को माला... साथ में डमरू वाला, नामांकन भरने बैलगाड़ी से हुए रवाना

विनोद यादव का कहना है कि मैं यह सारे चुनाव लड़ चुका हूं अब मेरी एक ही तमन्ना है कि मैं राष्ट्रपति का चुनाव लडूं और चुनाव जीतने के बाद देश की सेवा करूं।

/ Updated: Jun 23 2022, 06:21 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली के ग्राम सभा कलानी थाना इलिया के विनोद कुमार यादव पुत्र जय श्री यादव भी ताल ठोकेंगे। विनोद यादव आगामी 25 जून को नई दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। विनोद यादव गिरजाघर स्थित चौराहे पर स्थापित नंदी भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैलगाड़ी से दिल्ली के लिए निकले।  उन्होंने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। विनोद यादव इसके पहले प्रधान, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, विधानसभा एवं लोकसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं विनोद यादव लोकसभा का चुनाव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लड़ चुके हैं। उनका कहना है कि मैं यह सारे चुनाव लड़ चुका हूं अब मेरी एक ही तमन्ना है कि मैं राष्ट्रपति का चुनाव लडूं और चुनाव जीतने के बाद देश की सेवा करूं।