कक्षा 9 के छात्र को रटे हैं 0 से लेकर 1 लाख तक के पहाड़े, बच्चे की प्रतिभा को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

 गोंडा जिले के तरबगंज तहसील के पिपरी रोहुआ (गढ़ी) के रहने वाले क्लास 9th के छात्र अतुल शुक्ला को जीरो से लेकर 1 लाख प्लस तक का पहाड़ा मुंह जुबानी आता है। सभी देशों के प्रधानमंत्री के नाम देशों की राजधानी सहित अन्य क्षेत्रों में भी ज्ञान का अनुभव है। यही नहीं अतुल शुक्ला ने नवोदय विद्यालय के एग्जाम में टॉप दिया है।

/ Updated: May 27 2022, 01:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोंड़ा: कहते है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती विषम परिस्थितियों में भी प्रतिभाएं मनुष्य के अंदर ईश्वर के दिए हुए उपहार की तरह निकल कर आती हैं। जी हां गोंडा जिले के तरबगंज तहसील के पिपरी रोहुआ (गढ़ी) के रहने वाले क्लास 9th के छात्र अतुल शुक्ला को जीरो से लेकर 1 लाख प्लस तक का पहाड़ा मुंह जुबानी आता है। सभी देशों के प्रधानमंत्री के नाम देशों की राजधानी सहित अन्य क्षेत्रों में भी ज्ञान का अनुभव है। यही नहीं अतुल शुक्ला ने नवोदय विद्यालय के एग्जाम में टॉप दिया है। इनकी प्रतिभा को देखते हुए गोंडा के सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह अपने विद्यालय में फ्री में पढ़ने के लिए एडमिशन भी करवा दिया है। और छात्र ने वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दिया है। जल्द ही इनका नाम वंडर बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो जाएगा। लेकिन वंडर बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए जो फीस निर्धारित की गई है वह फीस ना होने के चलते छात्र मुख्यमंत्री से लेकर जनप्रतिनिधियों तक आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहा है ताकि उस को आर्थिक सहायता मिल जाए और फीस जमा कर दें ताकि उसका नाम वंडर बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो सके। छात्र अतुल शुक्ला को पहाड़ा के अलावा सभी देशों के प्रधानमंत्री के नाम देशों की राजधानी सहित अन्य क्षेत्रों में भी ज्ञान का अनुभव है।

वही क्लास 9th में पढ़ने वाले प्रतिभावान छात्र अतुल शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मुझे शून्य से लेकर 1 लाख प्लस तक का पहाड़ा आता है। मेरा नाम वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए चयन किया जा चुका है। और दुनिया में मुझे 100 प्लस देशों के नाम, भारत के सभी राज्य प्रदेश के नाम मुख्यमंत्री के नाम और राज्यपाल के नाम आते हैं। मैनें नवोदय विद्यालय के एग्जाम में टॉप दिया है। गोंडा के सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह अपने विद्यालय में फ्री में पढ़ने के लिए मेरा एडमिशन भी करवा दिया है।और मैं यही पढ़ रहा हूँ।