गोरखपुर दौरे के बीच फरियादियों से मिले सीएम योगी, समस्या सुन अफसरों को दिए सख्त निर्देश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के बीच फरियादियों की समस्या सुनी। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश दिए है। उसके बाद वह संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। शुक्रवार की सुबह हिंदू सेवा आश्रम में उन्होंने फरियादियों की समस्या सुनी। इससे पहले सीएम योगी ने पूजा अर्चना की और गुल्लू और कल्लू को बिस्किट खिलाकर लाड प्यार किया। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ हिंदू सेवा आश्रम में पहुंचकर फरियादियों की समस्या सुनी। सीएम ने सभी की समस्या सुनकर अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि सभी की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए। इसी दौरान सीएम योगी ने यह भी कहा कि अधिकारी अच्छे काम करेंगे तो यहां भीड़ कम लगेगी।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ फरियादियों की समस्या सुनने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएंगे। जाकर संचारी रोग अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही जागरुकता का प्रसार करने वाली वैन व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उनके आने से पहले ही प्रशासन ने तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि मानसून के आते ही सीएम योगी शहर में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जलभराव की स्थिति जांचने के लिए आए है।