कोल्ड ड्रिंक में गंदगी निकलने के बाद डीएम से हुई शिकायत, खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा 


 

/ Updated: Jun 22 2022, 05:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के भिक्की मोड़ पर महाशिव ट्रेडर्स की एजेंसी पर हुई छापेमारी तहसीलदार व खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा कलक्ट्रेट में कुछ लोग जन्मदिन की पार्टी के दौरान रेस्टोरेंट में पी रहे थे। कोल्र्ड ड्रिंक लिम्का कोल्ड ड्रिंक में गंदगी निकलने से डीएम को की शिकायत शिकायत मिलने पर डीएम शामली जसजीत कौर ने सैंपल भरने के आदेश दिए।

आपको बता दें मामला जनपद शामली के कलेक्ट्रेट का है जहां पर जन्मदिन की पार्टी बना रहे युवकों ने कलेक्ट्रेट में तैनात एक रेस्टोरेंट्स से लिम्का की कोल्ड ड्रिंक ली जिसमें गंदगी निकालने से वह नाराज हो गए। जिसको लेकर उन्होंने डीएम शामली जसजीत कौर से शिकायत की। उन्होंने कहा कि आज हमारा जन्मदिन है तो हमने अपने दोस्तों को पार्टी दी। कलेक्ट्रेट में स्थित रेस्टोरेंट्स से लिम्का की कोल्ड ड्रिंक ली, जिसमें गंदगी निकल गई। तभी डीएम शामली जसजीत कौर ने सैंपल भरने के आदेश तहसीलदार को दे दिए पीड़ित व तहसीलदार खाद्य विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुकानदार को वह लिम्का की कोल्ड्रिंक दिखाई और डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम को चेक किया गया। वहां पर रखे लिम्का की कोल्ड ड्रिंक के सैंपल भी लिए गए। दुकानदार ने बताया हमारी शॉप महा शिव ट्रेडर्स के नाम से है और हमारा माल सहारनपुर से आता है। कोल्ड ड्रिंक की मैन्युफैक्चरिंग डेट एक्सपायरी डेट को देखा गया जो कि सही पाई गई। लेकिन उसमें गंदगी होने से पीड़ित नाराज बताया गया जिसको लेकर छापेमारी की गई।