नहीं सुधरी प्राथमिक विद्यालयों की दशा, बरसात के बीच गिरी छत

यूपी के हरदोई जिले में प्राथमिक विद्यालय की स्कूल गिरने से हड़कंप मच गया। लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान सभी बच्चे कमरे से भाग गए थे। इस वजह से किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। छत गिरने से अभिभावक भी आनन-फानन में स्कूल पहुंच गए।

/ Updated: Jul 03 2022, 02:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार एक तरफ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों की हालत दिन प्रतिदन खराब होती जा रही है। योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्राथमिक विद्यालयों की दशा नहीं सुधर रही है। इसी वजह से तो हल्की बारिश में स्कूल की छत गिर गई। यह हादसा राज्य के हरदोई जिले का है। जहां हल्की बारिश के चलते विद्यालय के एक कमरे की छत गिर गई।

जानकारी के अनुसार यह मामला हरदोई के सांडी कस्बे के नवाबगंज स्थित प्राथमिक स्कूल का है। जहां हल्की बारिश से एक कमरे की छत गिर गई। जिससे स्कूल के बच्चे बाल बाल बच गए। किसी के घायल न होने से अध्यापकों ने राहत की सांस ली। सांडी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज प्राथमिक स्कूल में 334 बच्चे पंजीकृत है। जिसमें शनिवार को 110 बच्चे आए हुए थे। स्कूल के अंदर ही तीन आंगनवाड़ी केंद्र भी संचालित है। सुबह 10 बजे से इलाके में रिमझिम बरसात होने लगी, इसी बीच स्कूल के एक कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। 

अचानक छत गिरने से स्कूल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूली बच्चों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। किसी के हताहत न होने से स्कूल में मौजूद अध्यापकों ने राहत की सांस ली। वहीं प्रधानाध्यापक मुकीम बेग ने बताया कि स्कूल का कमरा काफी पुराना था। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। छत गिरने की सूचना से सभी अभिभावक स्कूल की तरफ दौड़ पड़े, बच्चों को सुरक्षित देखकर अभिभावकों के साथ-साथ अध्यापकों ने राहत की सांस ली है।

Read more Articles on