सड़कों पर कांग्रेसियों का हल्लाबोल, गोरखपुर पुलिस ने नोकझोंक के बाद हिरासत में लिया

कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कांग्रेसी नेताओं और पुलिस के बीच में जमकर नोकझोंक भी देखने को मिली। पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। 

Share this Video

यूपी के कई शहरों में सड़कों पर कांग्रेसियों का जमकर हल्ला बोल देखा गया। इसी कड़ी में गोरखपुर में भी कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां सड़कों पर कांग्रेसी नेताओं और पुलिस में नोकझोंक भी देखी गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने कई नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया। 

गोरखपुर में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गांधी प्रतिमा टाउन हॉल से प्रदर्शन शुरू किया और एक रैली निकालते हुए टाउन हॉल कचहरी चौराहा होते हुए जटेपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने चेतना तिराहे तक पहुंचे। यहां बीच सड़क पर नेता बैठ गए और तपती धूप पर बीच सड़क पर बैठे ही नहीं बल्कि लेट गए और सड़क को जाम कर दिया। यहां नेताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, कांग्रेसी नेता इकबाल अहमद सहित तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। 

Related Video