सड़क पर मिट्टी डालने को लेकर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया में रास्ते के विवाद में दबंगों ने मां-बेटी को सार्वजनिक रूप से जमकर पीटा। पीड़ितों ने  घटना की तहरीर रामपुर कारखाना पुलिस को दी लेकिनपुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसी बीच मंगलवार को घटना का वीडियो वायरल हो गया तो पुलिस ने आनन-फानन में चार लोगों का शांति‍भंग में चालान कर दिया।

/ Updated: Mar 30 2022, 12:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

देवरिया: उत्‍तर प्रदेश के देवरिया में रास्ते के विवाद में दबंगों ने मां-बेटी को सार्वजनिक रूप से जमकर पीटा। पीड़ितों ने  घटना की तहरीर रामपुर कारखाना पुलिस को दी लेकिनपुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसी बीच मंगलवार को घटना का वीडियो वायरल हो गया तो पुलिस ने आनन-फानन में चार लोगों का शांति‍भंग में चालान कर दिया।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव के चईयापार टोला के रहने वाले विरेन्द्र यादव पुत्र केवल यादव के मकान के समाने गाड़ी को अंदर चढ़ाने के लिए मिट्टी गिराया हुआ है। पड़ोस के एक व्यक्ति के घर शादी था तो उन लोगों ने रास्ते पर भरा गया मिट्टी को काट कर फेंक दिया। शादी के बाद सड़क पर मिट्टी भरने की बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले दबंग दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष लाठी डंडा लेकर विरेन्द्र यादव के घर पर हमला कर दिया। हमलावर विरेन्द्र यादव (55) को मारने-पीटने लगे। यह देख कर बेटा आदर्श (17) बचाने आया तो हमलावरों ने पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घर में काम कर रही उर्मिला (50)पत्नी विरेन्द्र और बेटी सरोज (19) आई। दोनों ने अपने घर के पुरुषों को अंदर कर बंद कर दिया। जिससे आक्रोशित हमलावर महिला और युवती को माररने पीटने लगे।

यही नहीं मनबढ़ों ने युवती और महिला के साथ बदसलूकी भी की। पीड़ित ने 26 मार्च को घटना की तहरीर रामपुर कारखाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। इसी बीच किसी ने घटना की वीडियो वायरल कर लिया। वीडियो को देख कर पुलिस बैकफुट पर आ गई और पीड़ित विरेन्द्र से आनन-फानन में पहले के दिए गए प्रार्थना पत्र को बदलवाकर दूसरा प्रार्थना पत्र लेकर चार लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया।