1200 रुपए के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ विवाद, कई लोगों ने युवक को पीटकर उतारा मौत के घाट
गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बे में महज 12 सौ रुपए के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट हुई और कई लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की जहां पर इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज कस्बे में महज 12 सौ रुपए के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट हुई और कई लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की जहां पर इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम भेज आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं परिजन आक्रोशित है जब तक उचित कार्रवाई नहीं होगी शव को दफनाया नहीं जाएगा।
कोतवाली कर्नलगंज के मोहल्ला नई बाजार से जुड़ा है। 1200 रुपये को लेकर दो परिवार के बीच कहा सुनी होने लगी, कुछ ही देर बाद विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। सगे सम्बन्धी होने के बावजूद भी एक दूसरे के दुश्मन बन गये। सुबह 6 बजे से शुरू हुआ विवाद करीब 8 बजे के बाद तब शांत हुआ जब शोनू नाम के 27 वर्षीय युवक का सर फट गया और वह जिंदगी मौत के बीच झूलने लगा। आनन फानन में उसे गोंडा अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। परिजनों की माने तो उपचार के बाद लखनऊ के चिकित्सको ने शोनू को घर ले जाने की सलाह दे दी। जिस उसे गोंडा लेकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शोनू की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।