नहीं देखा होगा मौत का ऐसा लाइव वीडियोः दिव्यांग ने पड़ोसन को किया शूट, लोग छतों से चिल्लाते रहे

कासगंज(Uttar Pradesh) . यूपी के कासगंज जिले में लॉकडाउन के दौरान एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यही नहीं महिला की हत्या का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव होडलपुर का है। यहां गुरुवार सुबह 65 वर्षीय श्यामवती पत्नी हरीशंकर की गांव के ही दिव्यांग युवक मोनू ने दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। पड़ोस की छत से खड़े होकर लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने का साहस नहीं दिखाया। मृतक महिला हत्यारे से रहम की भीख मांगती रही लेकिन आरोपी ने एक न सुनी और एक के बाद एक दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दिया। सूचना पर एसओजी आरोपी को पकड़ने आई तो वह गांव के ही एक घर में छिपा हुआ था। उसने एसओजी टीम पर भी तमंचा तान लिया। हांलाकि एसओजी ने उसे काबू में करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Share this Video
कासगंज(Uttar Pradesh) . यूपी के कासगंज जिले में लॉकडाउन के दौरान एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यही नहीं महिला की हत्या का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव होडलपुर का है। यहां गुरुवार सुबह 65 वर्षीय श्यामवती पत्नी हरीशंकर की गांव के ही दिव्यांग युवक मोनू ने दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। पड़ोस की छत से खड़े होकर लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने का साहस नहीं दिखाया। मृतक महिला हत्यारे से रहम की भीख मांगती रही लेकिन आरोपी ने एक न सुनी और एक के बाद एक दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दिया। सूचना पर एसओजी आरोपी को पकड़ने आई तो वह गांव के ही एक घर में छिपा हुआ था। उसने एसओजी टीम पर भी तमंचा तान लिया। हांलाकि एसओजी ने उसे काबू में करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। 

Related Video