यूपी के बरेली में रोटी मांगी तो दी मौतः फौजी के बेटे ने रोटियां मांगी थी, होटल वालों ने सांस थमने तक मारा
आरोप है कि विवाद के बाद होटल मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर सनी को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की। किसी तरह उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई लेकिन उपचार के दौरान घायल सनी को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में रिटायर्ड फौजी योगराज के इकलौते बेटे सनी की उसके जन्मदिन के दिन होटल वालों ने रोटी को लेकर हुए विवाद में जमकर पीटा। इससे युवक की मौत हो गई। अपने जन्म दिन की दावत के लिए युवक ने होटल से जितनी रोटी ऑर्डर की थीं, उतनी रोटी होटल वाले ने नहीं दीं तो युवक इस पर आपत्ति जताने होटल पर पहुंचा। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि आरोप है, होटल वालों ने युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा, जिससे युवक को मौत हो गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी आरोपी फरार हैं।
कैंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके में 30 साल के सनी का 26 जून को बर्थडे था। उसने अपने जन्मदिन पार्टी की दावत के लिए मशाल होटल में 150 रोटी का ऑर्डर दिया था। ऑर्डर के बाद 40 रोटी सनी अपने साथ पैक कराकर घर ले आया और बाकी रोटियां रात को भिजवाने की बात तय हुई लेकिन रात करीब साढ़े 10 बजे होटल मालिक ने सनी को फोन करके कह दिया कि अब रोटियां नहीं दे पाएगा तो ऑर्डर कैंसिल किए जाने से नाराज सनी अपने दोस्त बबलू उर्फ प्रजय के साथ होटल पहुंचा, जहां उसकी होटल मालिक जीशान से कहासुनी हो गई।
आरोप है कि विवाद के बाद होटल मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर सनी को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की। किसी तरह उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई लेकिन उपचार के दौरान घायल सनी को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सनी की हत्या के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। हत्या से दो घण्टे पहले ही उसने अपना परिवार वालों के साथ जन्मदिन मनाया था।
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार का कहना है कि रोटी के विवाद में होटल मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर सनी की लाठी डंडों से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में कैंट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है।