बिजली विभाग से परेशान होकर आमरण अनशन पर बैठे भाजपा नेता, आंदोलन को दिया 'गांधीवादी सत्याग्रह' का नाम

आमरण अमसन पर बैठे भाजपा नेता ने कहा कि अगर विभाग के पास धन अभाव हो तो भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते अपने पास से पैसा दे दूंगा। परंतु आम जनमानस को अधिकारियों के इस रवैये से किसी हाल में बचा के रहूंगा। मेरे मांग न पूरी होने तक अनशन पे रहूंगा। मेरे स्वास्थ को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की रहेगी।

/ Updated: Apr 25 2022, 05:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: यूपी के वाराणसी स्थित नरायनपुर डाफी सुसुवाही बी०एम०यू० मार्ग पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जोकि कई वर्षों से लगातार ओसालो चला आ रहा है। कई बार दिन और रात में ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा क्षेत्रवासियों व राहगीरों की मदद से आग को बुझाया गया। पूर्व में एक बार फायर ब्रिगेड की भी मदद लेनी पडी। इसके बावजूद अधिकारियों का सुध न लेना इनकी गहरी नींद में सोने का संकेत देता है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार है। ऊर्जा मंत्रालय की कमान बेहद निष्ठावान एके शर्मा जी के हाथों में है। फिर भी उच्च अधिकारियों का लगातार टालमटोल वाला रवैया से मजबूर अनशन पर बैठना पड़ा है। उच्चधिकारियों से जब मुख्यमंत्री महाराज जी के काशी आगमन से ज्ञापन के माध्यम से सूचना देने की बात करता हूँ तो अधिकारी जल्द समस्या का निदान करने का आस्वासन देते हैं। अधीक्षण अभियांता प्रथम महोदय को भी कही बार टेलीफोन से सुचित किया। अधिशासी अभियंता महोदय को अगस्त 2021 में मिलकर सम्मानित नागरिका के साथ में ज्ञापन भी दिया। अनुरोध किया कि अगर विभाग के पास धन अभाव हो तो भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते क्षाटन से पैसा दे दूंगा, परंतु आम जनमानस को अधिकारियों के इस रवैये से किसी हाल में बचा के रहूंगा। मेरे मांग न पूरी होने तक अनशन पे रहूंगा। मेरे स्वास्थ को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की रहेगी।