नशे में धुत सिपाही ने थाने में फरियादियों से बदसलूकी, छात्र अधिकार सेना के वाराणसी अध्यक्ष को मारा थप्पड़ 

वाराणसी में नशे में धुत सिपाही ने थाने में हंगामा किया। सिपाही ने छात्र अधिकार सेना के वाराणसी अध्यक्ष को भी थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई। 

/ Updated: Oct 26 2022, 03:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के मंडुवाडीह थाने पर तैनात सिपाही विनय कुमार सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया। थाने आने वाले फरियादियों के साथ उसने बदसलूकी और हाथापाई की। फरियादियों की शिकायत पर पहुंचे पत्रकारों को भी देख लेने की धमकी दी।

मामले को तूल पकड़ता देख मंडुवाडीह थाना प्रभारी ने सिपाही का मेडिकल मुआयना कर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। सिपाही विनय की करतूत मंडुवाडीह इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पूर्व IPS और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार की रात ट्वीट किया कि छात्र अधिकार सेना, वाराणसी के अध्यक्ष रितेश सिंह को मंडुवाडीह थाने के सिपाही विनय कुमार सिंह ने अकारण ही थप्पड़ मारा है। रितेश एक शिकायत लेकर मंडुवाडीह थाने गए थे। इसके कुछ देर बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह क्षेत्र में गश्त करते हुए वापस मंडुवाडीह थाने पहुंचे तो पता लगा कि सिपाही विनय कुमार सिंह ने कई अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की है। इसके साथ ही उसने पत्रकारों से भी अभद्रता की थी। मंडुवाडीह थानाध्यक्ष ने लोगों को शांत कराया और शराब के नशे में धुत सिपाही विनय का मेडिकल मुआयना कराने के लिए उसे पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल भेजा।