दहेज में कार न मिलने पर हैवानियत पर उतरा पति, पत्नी व मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा

अंकिता देवी की शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। जिसमें उसके पिता संतराम ने बाइक सहित 6 लाख का दहेज दिया था। पीड़िता ने बताया कि शादी में ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे। लेकिन जब कार की मांग पूरी नहीं हो पाई तो उसके पति ने उसे मारपीट करना शुरू कर दिया।
 

/ Updated: Jul 02 2022, 01:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर बनाए गए अनेकों नियमों के बावजूद प्रदेश में दहेज प्रताड़ना से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के हरदोई से सामने आया। जहां एक पति दहेज में कार न मिलने से नाराज होकर हैवानियत पर उतर आया। लगातार हो रहे घरेलू झगड़ों के बाद पति ने अपनी पत्नी और अपने मासूम बच्चे  की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उन्हें कई गंभीर चोटें आईं। 

हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के सवदलपुर की रहने वाली अंकिता देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हरेंद्र सिंह उर्फ रमन के साथ हुई थी। अंकिता देवी की शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। जिसमें उसके पिता संतराम ने बाइक सहित 6 लाख का दहेज दिया था। पीड़िता ने बताया कि शादी में ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे। लेकिन जब कार की मांग पूरी नहीं हो पाई तो उसके पति ने उसे मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उनकी बेटी गर्भवती थी, तो उसके पति ने उसे  15 दिन पहले ही मौके लाकर छोड़ दिया। 

हालाकि पीड़िता ने घटना के बाद एसपी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि महिला ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पचदेवरा थाना क्षेत्र में महिला व उसके बच्चे के साथ मारपीट की घटना हुई है। जिस पर पुलिस को मुकदमा दर्ज कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।