कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई ईद-उल-अजुहा की नमाज, संवेदनशील इलाकों की हो रही ड्रोन से निगरानी
यूपी के उन्नाव जिले में बकरीद का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईदगाह व मस्जिद में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए डीएम, एसपी समेत अन्य उच्चाधिकरी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही संवदेनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।
उन्नाव: ईद उल अजुहा का पर्व बड़े ही उल्लास से मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर की जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा कर मुल्क व समाज की सलामती के लिए दुआ मांगी । वहीं ईदगाह मस्जिद व जामा मस्जिद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। DM व SP ने ईदगाह मस्जिद पहुंचकर सुरक्षा समेत अन्य बिन्दुओं का जायजा लिया। वहीं सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी के अलावा संवेदनशील इलाकों मे ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
शहर में बकरीद पर्व पर अराजक तत्व किसी भी तरीके की गड़बड़ी न कर सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। डीएम व एसपी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर सुरक्षा का जायजा ले रहे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर रखी गई हैं। शहर की ईदगाह मस्जिद में शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज अदा कराकर, तकरीर पढ़कर देश की अमन-चैन की दुआ मांगी। शहर काजी ने लोगों के लिए भी दुआएं मांगी है। उन्होंने कहा कि आफत, बला, हर मुसीबत से भारत को बचाए मालिक। सभी को हर परेशानी से दूर रखें। इस देश में रहने वालों की सब की हिफाजत फरमाए। बता दें कि कोविड -19 संक्रमण के चलते 2 साल बकरीद का जश्न फीका रहा। इस बार संक्रमण का दायरा कम होने से बकरीद खुशनुमा माहौल में मनाई जा रही है। घरों में दावत कर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। ईदगाह मस्जिद के बाहर कैंप लगाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर बधाई दी। प्रशासनिक कैंप में DM रविन्द्र कुमार, SP दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह मौजूद रहे।