गोकशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, तोबड़तोड़ फायरिंग दौरान आरोपी समेत इंस्पेक्टर हुआ घायल

यूपी के कानपुर जिले में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इतना ही नहीं दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग होने के बाद आरोपी समेत एक इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो आरोपी फरार हो गए।

/ Updated: Jul 04 2022, 01:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों गोकशी के कई मामले सामने आए है। जिसके बाद पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसी क्रम में राज्य के कानपुर जिले के घाटमपुर में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस और गोकशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान आरोपी समेत इंस्पेक्टर भी गोली लगने से घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दो गोकश मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार यह कानपुर के घाटमपुर के आलादासपुर गांव की घटना है। जहां गोकशों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इसमें घाटमपुर इंस्पेक्टर एसके सिंह के दाएं पैर में गोली लगी है। वहीं, गोकश दिलशाद के पैर में भी गोली लगी है। पुलिस ने गोकशी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक गोकश दिलशाद घायल हो गया। वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मौके से पुलिस ने गोकशी का सामान भी बरामद किया। वहीं, पकड़े गए गोकश दिलशाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।