यूपी बोर्ड परीक्षा के बीच अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ लीक, वापस लौटती छात्राओं ने जताई निराशा

शामली में यूपी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने पर छात्राओं में भारी निराशा है। 2:00 बजे आरंभ होने वाली इस परीक्षा में शामली जनपद में हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं को वापस लौटना पड़ा।  शामली जनपद में जैसे ही इंटरमीडिएट अंग्रेजी के छात्र पेपर देने के लिए पहुंचे तो उनके हाथ निराशा ही लगी।

/ Updated: Mar 30 2022, 03:54 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली में यूपी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने पर छात्राओं में भारी निराशा है। 2:00 बजे आरंभ होने वाली इस परीक्षा में शामली जनपद में हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं को वापस लौटना पड़ा।  शामली जनपद में जैसे ही इंटरमीडिएट अंग्रेजी के छात्र पेपर देने के लिए पहुंचे तो उनके हाथ निराशा ही लगी। केंद्र पर उपस्थित प्रधानाचार्य ने बताया कि आज का अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की वजह से पेपर कैंसिल कर दिया गया है। इस पेपर को दोबारा कराने के लिए बोर्ड से जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे उन्हें सूचना दे दी जाएगी छात्र छात्राओं का कहना है कि अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने से उन्हें भारी निराशा हुई है। जानकारी मिली है कि उक्त विषय का पेपर जनपद बलिया से लिख कर दिया गया है तथा वहां के जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है भाजपा की योगी सरकार में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा का पेपर लीक होने पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।