संविदा कर्मियों के धरने में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव, प्रसपा अध्यक्ष ने लोगों के बीच में बैठकर सुनी समस्य
इटावा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहे संविदा कर्मियों के धरना स्थल पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। जहां पर धरना दे रहे लोगों के बीच बैठकर शिवपाल यादव ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। उसके बाद मीडियाकर्मियों से कई बातों का जिक्र भी किया।
इटावा: उत्तर प्रदेश के जिले इटावा के सैफई में बने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मियों के चल रहे धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व उनके बेटे आदित्य यादव धरना दे रहे लोगों के बीच बैठ कर उनकी समस्याओं को सुना। वहीं शिवपाल सिंह यादव ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से इस पूरे मामले को लेकर बात की। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा जो लोग यहां पर धरना दे रहे हैं, उन लोगों से बात की है, उनकी समस्याओं को सुना है और उनकी बातों को यहां के वीसी से बात हुई है। पहले यहां की ओपीडी 3 हजार से अधिक लोग इलाज कराने के लिए आते थे, अब इसकी ओपीडी सिर्फ 1 हजार से नीचे आ गयी है। यहां के डॉक्टर अब प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे है। कोरोना काल में यहां का ऑक्सीजन प्लांट खराब था जिसको लेकर मुख्यमंत्री से मिला और खुद मुख्यमंत्री यहां पर देखने आए। उसके बाद ऑक्सीजन प्लांट चालू हुआ फिर से मुख्यमंत्री से मामले को लेकर मिलूंगा। उन्होंने आगे कहा कि अब इस संस्थान को बर्बाद नहीं होने दूंगा।