मेरठ: घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से हुआ धमाका, हादसे के बाद दिल दहलाने वाली तस्वीरें आईं सामने
मेरठ में सोमवार की शाम एक मकान में गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में ये विस्फोट हुआ है, वह छत समेत धराशायी हो गया। आसपास के 2 मकान भी ढह गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है।
मेरठ में सोमवार की शाम एक मकान में गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में ये विस्फोट हुआ है, वह छत समेत धराशायी हो गया। आसपास के 2 मकान भी ढह गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि 10 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे की आशंका है।
सूचना पर 6 थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। 2 बुलडोजर लगाकर मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। मामला लिसाड़ीगेट इलाके का है। धमाके की गूंज एक किमी तक सुनाई दी है। यह घटना समर गार्डन में 60 फुटा रोड पर हुई है। पुलिस इस बात की जांच में भी जुटी है कि विस्फोट की असली वजह क्या है? सूत्रों का कहना है कि जब पुलिस मौके पर तो कुछ पटाखे भी मिले। पुलिस को आशंका है कि कहीं अवैध तरीके से पटाखे तो नहीं बन रहे थे।