किसान नेता राकेश टिकैत को फोन पर मिल रही धमकियां , BJP पर आरोप लगाते हुए दर्ज कराई FIR

लंबे समय से किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानून के विरोध को लेकर बेबाक और बहादुरी से आंदोलन में डटे रहने के बाद एक बड़े किसान नेता के रूप में उभरे हैं लेकिन आजकल राकेश टिकट को एक अनजान कॉल का डर सताने लगा है। 

/ Updated: Mar 27 2022, 04:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुजफ्फरनगर: लंबे समय से किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानून के विरोध को लेकर बेबाक और बहादुरी से आंदोलन में डटे रहने के बाद एक बड़े किसान नेता के रूप में उभरे हैं लेकिन आजकल राकेश टिकट को एक अनजान कॉल का डर सताने लगा है। जिसे लेकर राकेश टिकैत बेहद खौफ ज्यादा नजर आ रहे हैं अनजानी कॉल की खौफ के कारन चौधरी राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर पुलिस में अनजान नंबर से कॉल पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत बताते हैं कि दिल्ली आंदोलन के बाद लगातार उनको और उनके परिवार के सदस्यों को मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। जिस पर उन्हें मारने की धमकी के साथ-साथ गाली गलौच और अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। इस अनजानी कॉल से मिल रही धमकी के कारण राकेश टिकैत और उनका पूरा परिवार बेहद खौफ में नजर आ रहा है। 

राकेश टिकैत का कहना है कि 'उन्होंने कई मर्तबा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन आज तक पुलिस ने ना ही तो उस अनजान नंबर को ट्रेस किया है और ना ही फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राकेश टिकैत का आरोप है कि कहीं ना कहीं फोन पर धमकी देने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता है। जो कृषि कानून आंदोलन के बाद से लगातार उन को धमकी दे रहे हैं। और यही वजह है कि मुजफ्फरनगर पुलिस फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।'