अग्निपथ योजना के खिलाफ फूटा किसान नेताओं का गुस्सा, भारी विरोध के बाद राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

भाकियू ने अग्निपथ योजना को लेकर विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही युवाओं और छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन कर अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की है। इतना ही नहीं पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्निपथ योजना के विरोध में 24 जून को भारत बंद करने का ऐलान किया था।

/ Updated: Jun 24 2022, 06:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा ने छात्रों व युवाओं के समर्थन में प्रदर्शन कर अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की है। आपको बताते चले कि पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का 24 जून को ऐलान किया था। जिसको ध्यान में रखते हुए जिले में कई संगठनों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला-प्रशासन को सौंपा है। कई किसान नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया और उनका ज्ञापन मजिस्ट्रेट ने लेकर उनकी मांग को शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है। 

इस प्रदर्शन को लेकर BKU के जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को छलने का काम किया जा रहा है। पूर्व में किसानों के लिए ऐसे कृषि कानून लाकर सरकार ने अपनी मानसिकता थोपने का काम किया था। लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा और तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े। केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर छात्रों-युवाओं के साथ धोखा किया है, जिससे युवा सरकार से नाराज है और प्रदर्शन कर सरकार से योजना को वापस लेने की मांग कर रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा ने युवाओं के समर्थन में प्रदर्शन करने का फैसला किया था। जिसको ध्यान में रखते हुए किसान यूनियन के नेताओं ने प्रदर्शन किया। 

पुलिस -प्रशासन के समझाने के बाद किसान नेताओं ने ज्ञापन देने का फैसला किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर न्यायिक अभिषेक सिंह को सौंपकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। इस पर उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको सुनाते है। इस मौके पर सीओ सिटी विनोद द्विवेदी, सीओ बघौली विकास जायसवाल, सीओ प्रशिक्षु शिल्पा कुमारी, शहर कोतवाल संजय कुमार पांडे, देहात कोतवाल गंगेश शुक्ला, महिला थानाध्यक्ष रामसुखारी सिंह, सुरसा थानाध्यक्ष अरविंद यादव सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।