देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस वे पर भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

वीडियो डेस्क। दिल्ली- देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस वे पर भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बागपत जनपद में बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों किसानों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया है।

/ Updated: Apr 06 2022, 07:44 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिल्ली- देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस वे पर भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बागपत जनपद में बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों किसानों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने इस दौरान किसानों को 2022 के सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा दिए जाने व अन्य सात मांगो को लेकर एक ज्ञापन डीएम को सौपा है। किसानों ने कहा कि दिल्ली-देहरादून ग्रीन एक्सप्रेसवे जो तैयार किया जा रहा है उसमें भूमि अधिग्रहण मामले में सरकार किसानों को उचित रेट पर मुआवजा दे । भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 के अनुसार ही किसानो को 2022 के सर्किल रेट अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए जबकि उन्हें 2015 के अनुसार मुआवजा मिल रहा है, जिसका उन्होंने विरोध जताते हुए आज कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया।