आग ने मचाया तांडव, 50 बीघा से ज्यादा फसल जलकर हुई खाक

उन्नाव के बांगरमऊ तहसील के भिखारीपुर, गुलरिहा, सहिबापुर और मितानपुरवा गांव के खेतों में आग लगने से खेतों में गेहूं की पकी खड़ी फसल जलकर राख हो गई। हवाओं की गति इतनी तेज थी कि आग से करीब 50 बीघा से ज्यादा फसल जलकर खाक हो चुकी है। 

/ Updated: Apr 05 2022, 11:28 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में तेज हवाओं के कारण आग लगने का तांडव मच गया। गांव में गेहूं की पकी खड़ी फसल में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगी। हवाओं की गति इतनी तेज थी कि करीब 50 बीघा से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत की लेकिन उसके बाद घंटो तक आग को बुझाने में कामयाब नहीं हो सके। उन्नाव के बांगरमऊ तहसील के भिखारीपुर, गुलरिहा, सहिबापुर और मितानपुरवा गांव के खेतों में आग लगी थी। राजस्व की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का अनुमान लगाने की जुटी है।

ऐसा ही उन्नाव के पुरवा स्थानीय तहसील क्षेत्र के गांव हरिनाम खेड़ा में भी हुआ था। वहां भी पकी खड़ी गेहूं की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों चलते आग लग गई। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए। लेकिन तब तक कई बीघे फसल जलकर स्वाहा हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है दमकल की टीम को फोन किया गया लेकिन फोन नहीं लगा। जानकारी के अनुसार पुरवा तहसील व असोहा ब्लाक के गांव हरिनाम खेड़ा में खेतों पर पकी खड़ी गेहूं की फसल में सोमवार दोपहर दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों चलते खेत में अचानक आग लगी। जिससे फसल धू-धू कर जलने लगी। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वह दौड़कर खेत पर पहुंचे और पंपिंग सेट चला कर आग बुझाने का प्रयास किया। भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 2 बीघे फसल जलकर स्वाहा हो गई।