घर में डंप किए गए पटाखों में हुआ भारी विस्फोट, भीषण आग के बीच 7 लोग झुलसे

जनपद के कोहंडौर कस्बे में थाने से चंद कदम दूर मकान में पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से अंदर मौजूद सात लोग झुलस गए जबकि अंदर फंसे आधा दर्जन लोगों को किसी तरह आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। पटाखों के विस्फोट से आसपास भगदड़ मच गई। खबर पाकर दमकल दस्ता वहां पहुंचा और राहत काम शुरू किया।

/ Updated: Apr 03 2022, 04:14 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रतापगढ़: जनपद के कोहंडौर कस्बे में थाने से चंद कदम दूर मकान में पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से अंदर मौजूद सात लोग झुलस गए जबकि अंदर फंसे आधा दर्जन लोगों को किसी तरह आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। पटाखों के विस्फोट से आसपास भगदड़ मच गई। खबर पाकर दमकल दस्ता वहां पहुंचा और राहत काम शुरू किया। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। देर रात इस इमारत से एक व्यक्ति का शव निकाला गया। आधी रात के बाद भी बचाव का काम जारी था तभी एक और व्यक्ति का शव मिला यानी प्रतापगढ़ की इस घटना में दो लोग देर रात तक जान गंवा चुके थे।

मकान के ऊपरी हिस्से में डंप किया था पटाखा
कोहंडौर थाने से करीब 50 मीटर दूर आतिशबाज अशफाक पुत्र अनीस का मकान है। दो तल के मकान में ऊपर आतिशबाज ने पटाखा डंप कर रखा था। शनिवार की रात महिलाएं खाना बना रही थी, जबकि परिवार के दर्जन भर लोग घर में थे। इस बीच अचानक पटाखों में आग से विस्फोट हुआ और पूरा घर आग की लपटों से घिर गया।आग से अशफाक के परिवार के राजू खां, नाजमा बानो पत्नी शकील, शहनाज पत्नी वकील, नाजिया बानो पुत्री शकील, जिया (5) पुत्री शकील, मोहम्मद सगीर, कारीगर राजेश निवासी लाखीपुर दो लोग झुलस गए। जबकि आग में फंसे शकील, वासिल, राजू, साजिया, खुशी, गुड़िया को आसपास के लोगों ने किसी तरह प्रयास करके सलामत बाहर निकाल लिया।