पहले युवती का किया अपहरण, फिर धर्मांतरण के बाद किया निकाह, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
यूपी के फतेहपुर जिले में युवती के साथ अपहरण फिर बाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज किया फिर बाद में युवती के वापस आने पर पिता की तहरीर पर धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की शिकायत पुलिस से की।
यूपी के फतेहपुर जिले में युवती के साथ अपहरण फिर बाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज किया फिर बाद में युवती के वापस आने पर पिता की तहरीर पर धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण सहित धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आगे की जांच में जुट गई है।
फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ अपहरण फिर बाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अपहरण सहित धर्म परिवर्तन कर निकाह किये जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आगे की जांच में जुट गई है। आपको बता दें की थाना क्षेत्र के शाखा गाँव का रहने वाला 24 वर्षीय मिर्जा शाबिर ने थाना क्षेत्र के जुकरा गाँव की रहने वाली 18 वर्षीय मधुबाला को 31 मार्च को दिन दहाड़े अपहरण कर अपने साथ ले गया था। जिसके बाद पीड़िता के पिता सुभाष सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस युवती की बरामदगी में जुट गई थी। किसी तरह युवती, युवक के चंगुल से छूटकर अपने घर वापस आकर पिता से बताया की युवक उसे अपने साथ बांदा जनपद के किसी मस्जिद में ले गया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया और वह किसी तहर उसके चंगुल से छूटकर घर वापस आई है । जिसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर धर्मांतरण के बाद निकाह किये जाने की लिखित तहरीर थाने में दी और पुलिस ने धर्म परिवर्तन के बाद निकाह किये जाने का मुकदमा भी दर्ज करते हुए आरोपी मिर्जा शाबिर को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
सीओ जाफरगंज अनिल कुमार के मुताबिक गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुभाष सिंह द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया की उनकी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है , इस संभव में थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया , पीड़िता को बरामद किया गया उपरान्त यह जानकारी हुई की उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास भी किया जा रहा था साथ ही धमकी दी जा रही थी , इस सम्बन्ध में आरपी मिर्जा साबिर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है।