कांग्रेस पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्यायपूर्वक कार्रवाई नहीं होने पर किया बड़ा ऐल
यूपी के जिले हरदोई में कांग्रेस के पूर्व मंत्री नकुल दुबे ब्राम्हण परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से करीब 22 मिनट तक बात की और कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर न्यायपूर्वक कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में बुधवार को कांग्रेस का 8 सदस्यीय डेलिगेशन बनरई चतरखा गांव पहुंचा था। यहां 22 मिनट तक पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने पीड़ित परिवार से बातचीत की है। उन्होंने पीड़ितों से बातचीत करने के बाद वहां मौजूद पुलिस अफसर से भी बात की उसके बाद कहा कि पुलिस इकतरफा कार्रवाई कर रही है। एक हफ्ते के अंदर अगर न्याय संगत कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस नेता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
शहर के हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में 5 रोज पहले दो पक्षों में पत्थर बाजी हुई। जिसके बाद ब्राह्मण परिवार के लोगो ने गांव से पलायन कर जाने की बात अपने घर के दीवारों के बाहर लिखी। घरों के बाहर पलायन की फोटो तेजी से वायरल हुई। इसके बाद ब्राह्मण परिवार के ही प्रमोद शुक्ला ने सुसाइड करने की भी कोशिश की लेकिन वक्त रहते पुलिस ने कोई दुर्घटना होने से बचा लिया। कांग्रेस का 8 सदस्यीय डेलिगेशन गांव पहुंचा। टीम को लीड कर रहे नकुल दुबे ने प्रमोद शुक्ला एवं अन्य ब्राह्मण परिवार के लोगो से बात की। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर संगीन आरोप लगाए। स्कूल जाने वाली बच्चियों ने दबंगो द्वारा कमेंट पास करने और असुरक्षित होने की बात कही। जिसके बाद नकुल दुबे ने पुलिस अफसरों से भी बात की है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है, पूरे गांव को छावनी बना दिया गया है। सरकार राम राज की बात करती है लेकिन 2017 से राम राज नहीं बल्कि रावण राज नजर आता है। लोग पूजा नहीं कर सकते, लड़कियां स्कूल नहीं जा सकती। आगे कहते है कि लूट हुई लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया। पीड़ित पर ही मुकदमा लिख दिया गया, वो इसकी पूरी रिपोर्ट हाई कमान को देंगे अगर एक हफ्ते के भीतर पुलिस न्याय संगत कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस के नेता आंदोलन करने को विवश होंगे।