पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उफान पर गंगा नदी, हजारों परिवार प्रभावित, सैकड़ों किसानों की फसल जलमग्न

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। यहां गंगा में बढ़े जलस्तर की वजह से हजारों परिवारों पर इसका असर पड़ रहा है। वहीं सैकड़ों किसानों की फसल भी पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। 

/ Updated: Aug 22 2022, 03:01 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों गंगा नदी उफान पर है। गंगा के उफान की वजह से हजारों परिवार इससे प्रभावित है। वाराणसी में स्थित राष्ट्रपति अवार्ड से पुरस्कृत सब्जियों का सबसे बड़ागांव इन दिनों गंगा के उफान की वजह से काफी प्रभावित है। यहां के सैकड़ों किसानों के सब्जियों की फसल गंगा की आगोश में आ गई है और पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। जिससे किसान काफी परेशान है।

किसानों का कहना है कि जहां एक तरफ मानसून ना होने से उनकी सब्जियां सूख रही थी तो वही गंगा के उफान की वजह से पूरा खेत जलमग्न हो गया है जिससे उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। बता दें कि वाराणसी में चेतावनी बिंदु से मात्र 1 मीटर की दूरी पर गंगा का जलस्तर है जिसके वजह से बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं। गंगा के साथ ही उसकी सहायक नदी वरुणा भी उफान पर है। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से लगातार नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए रहने और राशन की व्यवस्था भी की है।