गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने गाय और बछड़ों को खिलाया गुड़, जनता दर्शन में जनता की समस्याओं को सुना

 गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के लिए सोमवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे। मंगलवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में  गाय और बछड़ों को गुड़ खिलाया। इसके बाद जनता दर्शन के दौरान जनता की समस्याओं को भी सुना। 

/ Updated: Apr 05 2022, 12:39 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के लिए सोमवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे। मंगलवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में  गाय और बछड़ों को गुड़ खिलाया। इसके बाद जनता दर्शन के दौरान जनता की समस्याओं को भी सुना। 

सीएम योगी ने अधिकारियों के दिए निर्देश
सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कल ही मौके का मुआइना किया और सुरक्षा को लेकर दो बार अधिकारियों के साथ बैठक की। आज गोरखनाथ मंदिर के हिन्‍दू सेवाश्रम में वह फरियादियों के बीच पहुंचे। सीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्‍याओं के तत्‍काल समाधान का निर्देश दिया। 

लखनऊ स्थित आवास पर लगा फरियादियों का जमावड़ा
सीएम जब भी गोरखपुर आते हैं हिन्‍दू सेवाश्रम में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्‍याओं का समाधान करते हैं। उधर, लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर भी आज जनता दर्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन है। वहां भी फरियादियों की भारी भीड़ लगी है। 

राज्‍य सरकार के मंत्री लोगों की समस्‍याओं का समाधान करा रहे हैं। यहां गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने एक-एक फरियादी के पास जाकर उसकी समस्‍या सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 
 

Read more Articles on