गोरखपुर: नशे के बड़े कारोबारियों पर सरकार की नजर टेढ़ी, थोक दुकानों पर हुई छापेमारी, 9 दवाओं के भेजे गए नमूने 

यूपी के गोरखपुर में नशे के कारोबारियों पर सरकार का शिकंजा कसता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसी कड़ी में दवा के कारोबारियों के वहां पर टीम ने रेड की। इस दौरान 9 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

/ Updated: Aug 25 2022, 01:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर में नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। भालोटिया मार्केट में चार दवा की थोक दुकानों और एक गोदाम पर छापा मारा गया। इस दौरान नारकोटिक्स की 9 दवाओं के नमूने लिए गए हैं, उन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। विभाग ने व्यापारियों से नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री का तीन साल का हिसाब तीन दिन के अंदर मांगा गया है। 
जिला प्रशासन के निर्देश पर ड्रग विभाग की टीम दवाओं की थोक मंडी भालोटिया मार्केट पहुंची, सबसे पहले खाटू श्याम फार्मा और उसके गोदाम की जांच की गई। वहां दवाओं के रख-रखाव की कमियां नजर आईं। इसके बाद श्रीश्याम कृपा और सेंट्रल फार्मा की जांच की गई, इसके साथ ही टीम भालोटिया मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर के कई दुकानों और गोदामों की जांच की। इस दौरान टीम ने कुल 9 नमूनें लिए। साथ ही टीम ने दवाओं की जांच भी की, ये सभी दुकानें नारकोटिक्स की दवाओं की खरीद-बिक्री करती हैं, यहां से पॉइवोन स्पास, जीरोडाल टी, कफ सिरप कोरेक्स टी, अल्प्राजोलाम, कफ सिरप कोडिंटस, रेडीप्राजोल डीएसआर, अल्ट्रासीट, ट्रामाडोल समेत 9 दवाओं के सेंपल लिए गए |