आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर रेलवे की अनोखी पहल, ट्रेनों पर स्वतंत्रता सेनानियों की लगाई गई तस्वीरें

यूपी के जिले गोरखपुर में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर रेलवे ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसमें ट्रेनों पर स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों को लगाया गया है। रेलवे के द्वारा हर घर तिरंगा मुहिम में कर्मचारी के घरों और ऑफिस में झंडा लहराएगा।

/ Updated: Jul 27 2022, 01:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त की तैयारियां पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ की जा रही है। राज्य में हर घर तिरंगा लहराने की तैयारी जोरो शोरो से की जा रही है। जिसके लिए कारीगरों को ऑर्डर भी दे दिए गए थे। 15 अगस्त आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर रेलवे की तरफ से अनोखी मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें भारतीय रेलवे ने ट्रेनों पर स्वतंत्रा सेनानियों के फोटो लगाकर युवाओं को एक नई दिशा देने की कोशिश की है। यूपी के राज्य गोरखपुर जिले में रेलवे ने गोरखधाम चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन पर स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें लगाए हैं। जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्यौछावर की है। 

इसके अलावा रेलवे ने एक और मुहिम चलाई है जो हर घर तिरंगा मुहिम हैं। जिसके साथ प्रत्येक कर्मचारी और रेलवे के हर स्थान पर 15 अगस्त को अपने घर, ऑफिस और निजी जगहों पर तिरंगा फहराया जाएगा। वहीं रेलवे का कहना है कि इस मुहिम से उन सारे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और आजादी के इस अमृत महोत्सव पर एक बार फिर पुनः उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इतना ही नहीं रेलवे के कई ट्रेनों पर तिरंगा लगाकर भी इस 15 अगस्त को और यादगार बनाया जाएगा।