UTS मोबाइल ऐप ने यात्रियों को लंबी लाइन से दिलाया छुटकारा, स्टेशन के बाहर खुद कर सकते ये काम

रेलवे ने UTS मोबाइल ऐप को लाकर यात्रियों की समस्या का निवारण कर दिया है। अब यात्री IRCTC के बाद अब UTS ऐप के जरिए यात्री स्टेशन के बाहर खुद से टिकट को बुक कर सकते है। अनारक्षित रेलवे टिकट स्टेशनों की बुकिंग काउंटरों से होती थी।

/ Updated: Aug 26 2022, 03:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: रेलवे ने टिकट बुकिंग के लिए हिंदी में भी UTS ऐप की सुविधा मुहैया कराई है। इसके जरिए रेल यात्रा के इच्छुक लोग आसानी से अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे। ऐप को डाउनलोड करने के बाद यात्री रेल-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और रेलवे के ई-वॉलेट जैसे विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म से पेमेंट कर टिकट बुक कर सकते हैं। जो यात्री रेल-वॉलेट का उपयोग करेंगे, उन्हें रिचार्ज पर 3 फीसदी बोनस भी मिलेगा। पहले अनारक्षित रेलवे टिकट स्टेशनों के बुकिंग काउंटरों से ही बेचे जाते थे। इस दौरान लंबी कतारें लगती थीं और यात्रियों को इस परेशानी से बचाने के लिए रेलवे टिकट एजेंट और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गईं। यह बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई थीं, इसमें भी यात्रियों का सामने होना बेहद जरूरी था। इसे भी दूर करते हुए UTS मोबाइल ऐप को पेश तैयार किया गया है, यह अब हिंदी भाषा में भी काम करेगा। भारतीय रेलवे ने इस ऐप को खुद विकसित किया गया है, पहले यह अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था। मंत्रालय के अनुसार, ऐप के वर्तमान में लगभग 1.47 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।

आइए आपको बताते है, कि ये ऐप काम कैसे करता है, इस ऐप को लेकर यात्रियों को रेलवे के अधिकारियो के द्वारा समझाते हुए ऐप की जानकारी देते हुए भी दिखाया। यूटीएस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगी। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। यह ओटीपी दर्ज करने के बाद, खाते तक पहुंचने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। इसके बाद आप लॉगिन कर टिकट बुकिंग व अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।