ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर?

ईरान की ओर से इजराइल पर किए गए हमले के बाद यह माना जा रहा है आने वाले दिनों में पलटवार देखने को मिल सकता है। हालांकि ऐसा होने पर मिडिल ईस्ट और पश्चिम एशिया में संघर्ष काफी तेजी से बढ़ेगा। इसके बाद दोनों ही देश युद्ध में उतर जाएंगे।

Share this Video

ईरान की ओर से मंगलवार को तकरीबन 200 मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया गया। माना जा रहा है कि इजराइल भी पलटवार करेगा। हालांकि अगर ऐसा होता हो परिणाम बेहद भयावह होंगे। इससे न सिर्फ मिडिल ईस्ट बल्कि पश्चिम एशिया में संघर्ष तेजी से बढ़ेगा। इसके बाद दोनों ही देश सीधे-सीधे युद्ध में उतर जाएंगे। इस युद्ध का असर भारत समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा। 

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इजराइल वास्तव में ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में है और उसके संभावित लक्ष्य ईरान के तेल डिपो, हवाई अड्डे, यूरेनियम खदानें, रिसर्च रिएक्टर सेंटर्स, परमाणु ठिकानें हो सकते हैं। इस बीच भारत ने भी नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास सुरक्षा को बढ़ा दिया है। दोनों देशों के बीच युद्ध का असर भारत पर सीधे तौर पर पड़ेगा। भारत के दोनों ही देशों के साथ व्यापारिक संबंध हैं। ईरान प्रमुख तेल उत्पादक देश है और इजराइल तकनीकि के क्षेत्र में अग्रणी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले भारतीयों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है और दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है।

Related Video